उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दहेज बना युवती के लिए श्राप, दारोगा ने कहा शादी करनी है तो लाओ 50 लाख - फैजाबाद में तैनात हैं दारोगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी में दहेज का मामला सामने आया है. फैजाबाद में तैनात एक दारोगा पर लखनऊ निवासी एक युवती ने दहेज के लिए शादी तोड़ने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि दारोगा शादी के लिए 50 लाख की मांग कर रहा है.

फैजाबाद में तैनात दारोगा

By

Published : Oct 2, 2019, 8:33 PM IST

लखनऊ : फैजाबाद में तैनात एक दारोगा पर राजधानी लखनऊ निवासी एक युवती ने दहेज के लिए शादी तोड़ने का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि अब जब शादी की तारीख आई तो दहेज में 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. बुधवार को पीड़िता ने लखनऊ एसएसपी से मिलकर पुलिस इंस्पेक्टर पर यह आरोप लगाया.

युवती ने दारोगा पर लगाए दहेज के लिए शादी तोड़ने के आरोप.

युवती ने दारोगा पर लगाए दहेज के लिए शादी तोड़ने के आरोप-

  • राजधानी निवासी युवती ने जानकीपुरम निवासी पुलिस इंस्पेक्टर राम नरेश वर्मा पर शादी के बदले दहेज मांगने का आरोप लगाया है.
  • पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर राम नरेश वर्मा के साथ उसका रिश्ता 1 वर्ष पहले तय हुआ था.
  • पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि अब रामनरेश शादी करने से इनकार कर रहा है, वह 50 लाख रुपये दहेज की डिमांड कर रहा है.
  • युवती ने बताया कि 3 अक्टूबर को दोनों की सगाई होनी थी.
  • इंस्पेक्टर राम नरेश वर्मा ने शादी करने से मना कर दिया.
  • एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने कहा कि एसएसपी कार्यालय आने से पहले वह मडियांव पुलिस से शिकायत कर चुकी है.
  • अभी तक मड़ियाओं पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई.
  • एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने सबूत के तौर पर शादी के लिए बुक किए गए लॉन की रसीद सहित कई सबूत भी दिखाए हैं.

इसे भी पढ़ें -लखीमपुर खीरी में बापू को चंदे में मिले थे 3146 रुपये पांच आने!

ABOUT THE AUTHOR

...view details