लखनऊ: लखनऊ में भाजपा कार्यालय के गेट संख्या 1 के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा दफ्तर पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा के सामने भाजपा मुख्यालय गेट के समक्ष गोल्फ सिटी रानीखेड़ा निवासी रामप्यारी ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. लेकिन वहां पहले मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को ऐन वक्त पर ऐसा करने से रोक दिया. आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे को गोसाईगंज पुलिस ने जबरदस्ती जेल भेज दिया है. जबकि उसका बेटा बेकसूर है.
भाजपा कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश - Woman attempts self-immolation
लखनऊ में भाजपा कार्यालय के गेट संख्या 1 के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा दफ्तर पहुंचने के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया.
भाजपा कार्यालय के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश lucknow latest news etv bharat up news आत्मदाह की कोशिश महिला ने की आत्मदाह की कोशिश भाजपा कार्यालय के बाहर Woman attempts self-immolation मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इसे भी पढ़ें-सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को मारी गोली
हजरतगंज थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि भाजपा कार्यालय के सामने अचानक एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी के तेल डालकर आत्महत्या करने के प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी के मदद से बीच-बचाव किया गया. महिला को समझा-बुझाकर हजरतगंज महिला थाने लाया गया है. यहां महिला की काउंसलिंग की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Apr 1, 2022, 3:55 PM IST