लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है. मंगलवार को विधान सभा के बाहर एक महिला ने पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया. महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
विधानसभा के बाहर सिपाही की बहन ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोली भाई की हत्या की नहीं हो रही जांच
17:28 August 08
विधानसभा के बाहर सिपाही की बहन ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोली भाई की हत्या की नहीं हो रही जांच
आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली है. मंगलवार को करीब साढ़े चार बजे वह अचानक विधानसभा के बाहर आई और खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाने की कोशिश की. विधानसभा के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला के हाथ से माचिस छीन ली और उसे आत्मदाह करने से बचा लिया. इस दौरान महिला काफी जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि उसके यूपी पुलिस में तैनात रहे भाई की उससे ससुरालवालों ने हत्या कर दी है, लेकिन पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है.
महिला का भाई अरविन्द यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था. बीते चार अप्रैल को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मेरठ में मिला था. महिला का आरोप है कि उसके भाई की हत्या हुई थी, जबकि पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है. बागपत के छपरौली के रहने वाले यूपी पुलिस में सिपाही अरविंद की लाश मेरठ के सरधना के भोला झाल में मिली थी. अरविंद मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात था. अरविंद की लाश मिलने से सात दिन पूर्व वह पत्नी को लेने के लिए सुसराल गया था. तभी से वह लापता चल रहा था. पुलिस ने सिपाही अरविंद की मौत को आत्महत्या बताया है.
एफएसएल में तैनात सफाई कर्मचारी ने छत से कूद कर दी जान
राजधानी लखनऊ के महानगर पुलिस मुख्यालय में स्पेशल यूनिट में तैनात सफाई कर्मचारी राजू कुमार ने मंगलवार को कार्यालय बिल्डिंग की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एफएसएल में तैनात सफाई कर्मचारी राजू कुमार ने दोपहर में छत से छलांग लगा दी थी. गंभीर हालात में उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से राजू तनाव में था. मंगलवार सुबह जब वह ऑफिस पहुंचा तो परेशान देख कुछ सहयोगी ने उससे बातचीत भी की. बताया जा रहा है कि पारिवारिक क्लेश के चलते राजू कुमार काफी दिनों से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. बहरहाल मामले की जांच कर रही है.