उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सुरक्षा के दावे हुए हवा हवाई

यूपी के लखनऊ में जहां एक ओर महिला दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जनपद में दो अलग-घटनाओं में महिलाओं पर हमले किए गए. जिसमें एक महिला की तो मौत हो गई और दूसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

महिला पर किया हमला
महिला पर किया हमला

By

Published : Mar 9, 2021, 1:42 AM IST

लखनऊःआज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी मिशन शक्ति के साथ महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रम किए गए लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में दो महिलाओं पर आज के दिन जानलेवा हमला हुआ. जिसमें एक मामले में तो पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी तो वहीं दूसरे मामले में प्रेमी ने प्रेमिका के ऊपर चाकू से हमला किया. जिसके बाद प्रेमी और प्रेमिका गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं.

महिला दिवस पर महिलाओं पर हमला
राजधानी में जहां प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति के तहत दूसरा चरण शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी में दो घटनाओं में महिलाओं पर हमला किया गया, जिसमें एक में तो महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरे में महिला गंभीर रूप से घायल है. राजधानी में इस तरह की घटनाओं से महिला दिवस के इस मौके पर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के सरकारी वादे को भी तार-तार कर दिया है.

रेलवे कर्मी ने पत्नी को गोली मारकर की हत्या
राजधानी के पारा थाना अंतर्गत रेलवे कर्मी ने मामूली विवाद के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर से पत्नी राखी मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले के बाद पुलिस ने आरोपी पति अरविंद मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं राजधानी में इस घटना के बाद आज महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए गए. वहीं दूसरी घटना आशियाना थाना अंतर्गत हुई है. यहां प्रेमी ने पहले प्रेमिका के ऊपर चाकू से कातिलाना हमला किया और फिर खुद पर वारकर जान लेने की कोशिश की.

यह भी पढ़ेः संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ मिला प्रेमी युगल

ABOUT THE AUTHOR

...view details