करोड़ों का फ्रॉड करने वाली महिला गिरफ्तार
राजधानी के गोमतीनगर स्थित आर.संस. इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर फ्रॉड करने वाली महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है. महिला लोगों से करोड़ों की ठगी के मामले में फरार चल रही थी. गोमतीनगर पुलिस ने फरार महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर पुलिस ने आर.संस. इंफ्रालैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लोगों से जालसाजी कर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में फरार चल रही तबस्सुम परवीन को गिरफ्तार कर लिया है. तबस्सुम परवीन की रविवार की दोपहर विराट चौराहा से गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में दाखिल करते हुए रिमांड लेने की अर्जी भी दाखिल की है. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में आरोपी महिला को जेल भेजने के साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटी है. जबकि इस कंपनी का निदेशक आशीष श्रीवास्तव पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आर.संस. इंफ्रालैंड प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी गोमतीनगर में चल रही थी. इस कंपनी में लोगों से निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई थी. इस कंपनी के खिलाफ लगभग 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किये गए थे. इस मामले में पुलिस जांच करने के साथ ही कंपनी के निदेशक आशीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था. बताते चलें कि कंपनी के खिलाफ हाल ही में दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने अपने साथ हुई ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं, इंस्पेक्टर गोमती नगर के.के. मिश्रा की माने तो पकड़ी गई महिला आरोपी तबस्सुम परवीन अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आम जनमानस से प्लाट देने के नाम पर करोड़ों रुपए हड़प लिए थे. इस गैंग का सरगना आशीष श्रीवास्तव और उसके कुछ सहयोगियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो जिला कारागार लखनऊ में सजा काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला आरोपी तबस्सुम परवीन आर संस कंपनी में मैनेजर के पद पर नियुक्त थी. इस महिला की तलाश काफी समय से की जा रही थी. पुलिस की सूझबूझ और तत्परता के चलते रविवार के दिन उसे गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला के ऊपर दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.