उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बंद कमरे में मिला महिला का शव, चेहरा कुचलकर हुई हत्या - महिला के सिर पर वार कर हत्या

यूपी की राजधानी में अपराध की घटनाओं में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. राजधानी में एक ही दिन में दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है. वहीं इन दोनों हत्याओं में अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.

etv bharat
युवक और महिला की हत्या.

By

Published : Feb 16, 2020, 4:42 PM IST

लखनऊः राजधानी में हत्याओं का सिलसिला जारी है. यहां एक ही दिन में दो हत्याओं का मामला सामने आया है. थाना ठाकुरगंज अंतर्गत एक युवक का चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरी ओर सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक 44 वर्षीय महिला के सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.

घटना की जानकारी देते परिजन.

बताया जा रहा है कि महिला के बच्चे जब स्कूल से घर वापस पहुंचे तो घर पर ताला लगा हुआ था. ताला तोड़ कर जब देखा गया तो महिला बेड पर मृत पड़ी थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है, जांच के बाद इस घटना का खुलासा किया जाएगा. मृतका की पहचान रामकांति पांडे के रूप में की गई.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: किशोरी को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर 3 घंटे बाद छोड़ा, तीन गिरफ्तार

इंस्पेक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार शक के तौर पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details