उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी और विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ अपराध समाचार

राजधानी लखनऊ में दो अलग-अगल थाना क्षेत्रों से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. यहां एक विवाहिता और किशोरी ने फांसी फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता करने में लगी हुई है.

लखनऊ में दो आत्महत्याएं.
लखनऊ में दो आत्महत्याएं.

By

Published : Feb 10, 2021, 5:33 AM IST

लखनऊ:राजधानी के हसनगंज कोतवाली और पीजीआई कोतवाली क्षेत्र से मंगलवार को अलग-अगल आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. हसनगंज कोतवाली अंतर्गत एक विवाहिता और पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की किशोरी ने फांसी फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता करने में लगी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाहिता ने शादी के दो माह बाद की आत्महत्या


पुलिस के अनुसार सोनम की शादी दो महीने पहले खदरा निवासी नीरज के साथ हुई थी. नीरज जल निगम में गार्ड है. वहीं सोनम के परिवार वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले पर हसनगंज इंस्पेक्टर का कहना है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर मृतका के परिजन ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हैं तो मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी.

किशोरी ने फंदे से लटक कर दी जान


वहीं दूसरा मामला पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग निवासी एक पूर्व सैनिक की 14 साल की नाबालिग लड़की ने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से उसे फंदे से उतारकर तत्काल सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस मामले पर पीजीआई इंस्पेक्टर आशीष द्विवेदी का कहना है कि मूल रूप से जनपद गाजीपुर निवासी पूर्व सैनिक लोरिक यादव अपनी पत्नी, चार बेटियों और एक बेटे के साथ राम टोला खरिका तेलीबाग में किराए पर रहते हैं. पूर्व सैनिक कल्याण संस्थान में नौकरी करते हैं. मंगलवार को उनकी तीसरे नंबर की बेटी सुषमा यादव(14) जो कक्षा नौ की छात्रा थी, उसने अपने कमरे में फांसी लगा लिया. हालांकि उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details