लखनऊ : जिले के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह घर पर अकेली रहती थी और पति दूसरे शहर में काम करते हैं. उसे अपने घर में मेंटेनेंस का ठेका दिया था. इसी दौरान उसने मेरे साथ जबर्दस्ती की है. आरोपी हजरतगंज का रहने वाला है.
महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है.
एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति चित्रकूट में एई के पद पर तैनात हैं. पीड़िता के पति का परिचय आरोपी रजत निगम से हुआ. परिचय के बाद रजत का घर पर आना-जाना होने लगा. आरोप है कि आरोपी रजत ने बीते कुछ समय पहले उसके साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही पीड़िता एससी वर्ग की है, इस वजह से एससी/एसटी एक्ट और दुष्कर्म की धारा 376 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर मड़ियाव विपिन कुमार सिंह से मिली जानकारी में बताया गया कि मड़ियांव क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने हजरतगंज के रहने वाले ठेकेदार रजत निगम पर दुष्कर्म करने और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रताड़ित करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया है. पत्र के आधार पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट और 376 में मुकदमा दर्ज किया है, जिसका अपराध संख्या 797 है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.