उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता ने नाबालिग बेटी की मंदिर में कराई शादी, पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाकर दर्ज कराया मुकदमा

राजधानी लखनऊ में एक महिला ने पति पर नाबालिग बेटी की जबरन शादी (forcibly marrying minor daughter) कराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. महिला ने

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:31 AM IST

लखनऊ :राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी का विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है. किशोरी की मां ने अपने पति पर जबरन मंदिर में नाबालिग बेटी की शादी करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है.


महिला ने दर्ज कराया मुकदमा : जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के एक जिले का रहने वाला परिवार राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रहता है. पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदि है. उसकी एक 13 वर्षीय पुत्री है. महिला ने बताया कि बीते दिनों वह एक मामले में जेल में निरुद्ध थी. इस बीच उसके पति ने मिलीभगत कर उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह एक युवक से मंदिर में करा दिया. महिला का आरोप है कि सभी लोगों ने मिलकर उसकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह दूसरे जिले में ले जाकर कराया है. जिसके बाद महिला ने अपने पति पर नाबालिग पुत्री की जबरन मंदिर से शादी करवाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर पति, विवाह करने वाले आरोपी युवक, उसके पिता व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज :सब इंस्पेक्टर अमरपाल अग्निहोत्री ने बताया कि 'महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : बड़ी बेटी से कराई जयमाल, फिर 13 साल की बच्ची से कर दी शादी, 111 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! नाबालिग बेटी के साथ पिता छह महीने से कर रहा था रेप, पड़ोसियों की शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details