लखनऊ: प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और दहेज उत्पीड़न को लेकर नए कानून और अध्यादेश लागू हो रहे हैं, लेकिन अभी भी राजधानी में महिलाओं के उत्पीड़न और दहेज की मांग जैसे कई मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के गुडंबा थाना के अंतर्गत गायत्रीपुरम क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसने थाना गुडंबा में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
लखनऊ: महिला ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप - लखनऊ समाचार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पति पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है.
महिला ने पति पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप.
जानिए क्या है पूरा मामला
- महिला का कहना है कि अप्रैल 2019 में गायत्रीपुरम निवासी अलीशा रिजवी से उसका निकाह हुआ था.
- इसके बाद से ही पति अली रिजवी पीड़िता को मारता-पीटता था और घर से निकालने की धमकी देता था, तरह-तरह से प्रताड़ित भी करता था.
- जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर थाना गुडंबा में की शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
- थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है और महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.