उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शार्थर्वी विहार कॉलोनी इंदिरा नगर में रहने वाली एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि उसके पति, ससुर, सास आए दिन उससे और उसके घर वालों से दहेज को लेकर मांग करते हैं.

दहेज उत्पीड़न का आरोप
दहेज उत्पीड़न का आरोप.

By

Published : Aug 29, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊ:चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शार्थर्वी विहार कॉलोनी इंदिरा नगर निवासी अंजलि ने अपने ससुराल वालों के ऊपर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. अंजलि का विवाह 3 फरवरी 2020 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अजितन्य मिश्रा से हुआ था.

अंजलि ने आरोप लगाया कि उसके पति अजितन्य मिश्रा ससुर मूलचंद, सास मोहिनी मिश्र आए दिन उससे और उसके घर वालों से दहेज को लेकर मांग करते थे. अंजलि ने बताया कि मेरे घर वालों ने शादी के दौरान 5 लाख नगद और दहेज का सारा सामान दिया था, लेकिन ससुराल के लोग कम दहेज लाने के कारण आए दिन मारपीट करते हैं तथा कई प्रकार की प्रताड़नाएं दी जाती थी.

अंजलि ने बताया कि 26 अगस्त को करीब 12 बजे ससुराल वालों से दहेज को लेकर लड़ाई हुई और कार की मांग को लेकर मारपीट शुरू हो गई. अंजलि ने आरोप लगाया कि पति अजितन्य मिश्रा ने अपने घर वालों से कहा कि इसको कमरे में ले जाओ, इसको फांसी व करंट लगा दो. तभी किसी तरह मैं हाथ छुड़ाकर जान बचाकर वहां से बाहर निकली और 112 नंबर डायल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई को लेकर स्थानीय थाने पर ले गई. इसके बाद चिनहट थाने में अंजलि ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रथा की कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर लेकर जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details