लखनऊ:सूबे की राजधानी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है. अलीगंज की एक महिला ने बुधवार को विकासनगर थाने के पूर्व कोतवाल धीरज शुक्लापर छेड़खानी, मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि गैंगेस्टर के आरोपी उनके बेटे को पकड़ने आए इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला ने उनके साथ छेड़खानी की, जबरन घर में घुसकर उसे मारा-पीटा और 20 हजार भी लूट ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
खाकी पर लगा दाग, पूर्व कोतवाल पर महिला ने लगाया छेड़खानी और लूट का आरोप - लखनऊ खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने बुधवार को विकासनगर थाने के पूर्व कोतवाल धीरज शुक्लापर छेड़खानी, मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. उनके खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को लेकर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है.
विकासनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, पूर्व में तैनाती के दौरान इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला गैंगस्टर के एक आरोपी को पकड़ने अलीगंज उसके घर गए थे. महिला का आरोप है कि पूर्व में तैनात कोतवाल धीरज शुक्ला जबरन उसके घर में घुस गए और विरोध पर मारपीट की, उसके साथ छेड़खानी की और घर में रखे 20 हजार रुपये छीन लिए.
शुरू कर दी साथी इंस्पेक्टर की वकालत
पुलिस पहले तो इस मामले को दबाने का प्रयास करती रही, लेकिन जब महिला ने ज्यादा बवाल काटा तो पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामला दर्ज कर लिया. वहीं पीड़िता भी अपने बयानों पर अड़ी हुई है. उसका आरोप है कि पुलिस मुकदमे में गुपचुप तरीके से फाइनल रिपोर्ट लगा सकती है. उसने पूरे मामले में जांच के लिए विशेष जांच कमेटी गठित करने के लिए उसने पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर से मिलकर बात करने को कहा है.
केस दर्ज कर की जा रही आरोपों की जांच
विकासनगर कोतवाल ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व कोतवाल धीरज शुक्ला, उस वक्त महिला के बेटे को गैंगस्टर एक्ट के आरोप में गिरफ्तार करने गए थे. उनके खिलाफ लगाए गए इन आरोपों को लेकर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है.