उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, FIR दर्ज

यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि शादी के 21 साल बीत जाने के बाद पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने घरेलू हिंसा और प्रताड़ना में अभियोग पंजीकृत किया है.

By

Published : Oct 31, 2020, 9:40 PM IST

etv bharat
पति पर प्रताड़ित करने का आरोप.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के हित और उनके अधिकार के लिए साथ में उन को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है, लेकिन फिर भी महिलाओं को पारिवारिक हिंसा और प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र महानगर का है. जहां एक महिला ने शादी के 21 साल बीत जाने के बाद अपने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप दर्ज कराया है. जिसके संबंध में महानगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 घरेलू हिंसा और प्रताड़ना में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

महानगर इंस्पेक्टर यशकांत शुक्ला से मिली जानकारी में बताया गया कि पीड़ित महिला की शादी महानगर के रहने वाले फारुख सिद्दीकी के साथ 21 वर्ष पहले हुई थी. पीड़ित महिला के दो बच्चे हैं. जिसकी बड़ी बेटी की उम्र करीब 19 साल और छोटे बेटे की करीब 17 साल है. पीड़ित महिला ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगया है. महिला का आरोप है कि पति करीब पिछले 2 साल से किसी अन्य महिला के साथ अवैध तरीके से रहता है, उनके पास नहीं आता. साथ ही महिला को कोई हरजा-खर्चा भी नहीं देता है. पीड़ित महिला के द्वारा खर्चा मांगने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है. जिसके सम्बन्ध में आईपीसी की धारा 498 मुकदमा संख्या 448/2020 अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details