उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अब बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों की नो एंट्री - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. हेलमेट न पहनने वालों को जुर्माना चुकाना होगा.

एक्सप्रेस वे पर बिना हेलमेट नो एंट्री.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:02 AM IST

लखनऊ:एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों को लेकर प्रदेश सरकार अब कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सोमवार को एक आदेश जारी कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है.

एक्सप्रेस वे पर बिना हेलमेट नो एंट्री.

एक्सप्रेसवे पर बिना हेलमेट नो एंट्री

  • दो पहिया वाहन चालकों के लिए सड़क पर चलने के दौरान हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
  • ज्यादातर शहरों में ऐसा आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोग बगैर हेलमेट पहने हुए फर्राटा रेस लगा रहे हैं.
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐसे वाहन चालक भी पहुंचते हैं जो बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया गाड़ियों को चला रहे हैं.
  • इस समस्या से निपटने के लिए यूपीडा ने तय किया है कि अब अब बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों को एक्सप्रेस वे पर एंट्री नहीं मिलेगी.
  • यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस सिलसिले में नया आदेश जारी किया गया है.
  • एक्सप्रेसवे समेत उत्तर प्रदेश के नेशनल हाईवे पर हाल ही में हुई दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज बताए जा रहे हैं.

परिवहन विभाग समेत उन सभी अधिकारियों के पेच कसना शुरू कर दिए हैं. जो सड़क यातायात से जुड़े हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश अवस्थी ने नया आदेश जारी किया है. इसके तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब जो भी दो पहिया वाहन चालक गुजरेंगे, उन्हें हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हेलमेट न पहनने वालों को जुर्माना चुकाना होगा. यूपीडा के सीईओ के अनुसार, जो दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट एक्सप्रेसवे पर पहुंचेंगे, उनसे एक्सप्रेसवे सुरक्षा में लगी टीम जुर्माना भी वसूल लेगी.

इससे पहले यूपीडा ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अधिकतम गति सीमा नियम भी सख्ती से लागू कर दिया है. इसका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को भी सीधे चालान नोटिस भेजा जा रहा है. एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम को अभी तक किसी वाहन चालक के चालान का अधिकार प्राप्त नहीं था. नई व्यवस्था के तहत अब पेट्रोलिंग टीम को यह अधिकार दिया जा रहा है कुछ दिनों बाद जब पुलिस चौकी तैनात हो जाएंगी और एएसपी रैंक के अधिकारी की तैनाती होगी, तब नियमों का पालन और प्रभावी तरीके से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details