लखनऊः उत्तर मध्य रेलवे के दादरी-अजायबपुर रेल खंड पर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के तहत ओपेन वेब स्टील गर्डर लॉचिंग के चलते ट्रैफिक ब्लॉक दिए जाने की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के सगौली के तहत ओपेन वेब स्टील गर्डर लॉचिंग के चलते ट्रैफिक ब्लॉक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल संख्या 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए सगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर यातायात बाधित होने की वजह से गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
संचालन अवधि में विस्तार
1.सप्ताह में चार दिन चल रही 05054 लखनऊ जंक्शन छपरा स्पेशल गाड़ी की आवृति में बढ़ोतरी कर 14 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
2.सप्ताह में चार दिन चल रही 05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन स्पेशल गाड़ी की आवृति में बढ़ोतरी कर 17 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
3.सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रुखाबाद स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में बढ़ोतरी कर 15 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.