उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

और ज्यादा कंपकंपाने को हो जाइए तैयार, अभी गिरेगा पारा - बारिश से होगा किसानों को फायदा

उत्तर प्रदेश में सर्दी के सितम जोरों पर है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी तीन-चार दिन तक पारा और गिरेगा.

प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

By

Published : Dec 29, 2020, 7:14 AM IST

लखनऊःप्रदेश में चल रही ठंडी हवाएं, कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा प्रदेशवासियों पर सितम ढा रहा है. प्रदेशवासियों को इस कड़कड़ाती ठंडक से राहत मिलने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन-चार दिन तक अभी तापमान में और गिरावट आएगी जिससे ठंडक और बढ़ेगी. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में बना हुआ है. गलन, कोहरा व सर्द हवाओं के कारण उत्तर प्रदेशवासी परेशान हैं. दिन में निकलने वाली धूप जरूर राहत प्रदान कर रही है लेकिन शाम होते-होते गलन व कोहरा लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर रहा है.

उत्तर प्रदेश में सर्दी के सितम जोरों पर

पहाड़ों पर बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं. गलन व कोहरा लगातार अपना असर दिखा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया आने वाले तीन-चार दिनों तक पारे में और गिरावट आएगी. तीन-चार दिन बाद पारे में बढ़ोतरी होगी गलन व सर्द हवाओं से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन पारा बढ़ते ही प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में भी चार-पांच दिन बाद बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद मौसम में एक बार पुनः बदलाव होगा कोहरा बढ़ेगा व तापमान में कमी होगी. इस कारण प्रदेशवासियों को अभी हाल फिलहाल ठंडक से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

बारिश लाएगी किसानों के चेहरे पर मुस्कान
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया जो मौसम चल रहा है उससे गेहूं के खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा. जिन स्थानों पर सिंचाई के साधन हैं, उनके लिए यह मौसम मुफीद है. जहां पर सिंचाई के साधन नहीं हैं, उनके लिए भी खुशखबरी है. चार-पांच दिन बाद जो बारिश होगी उसे गेहूं की फसलों में काफी अधिक लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details