बहराइचः भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा के सीमावर्ती पीजी कॉलेज में ब्लॉक नबाबगंज की 70 ग्राम सभाओं में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है. केवलपुर गांव सभा के प्रधान प्रत्याशी हाजी अब्दुल कलीम जैसे ही अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी शाहीन को पराजित किया, उसके बाद नव नियुक्त प्रधान हाजी अब्दुल कलीम ने अपने हजारों समर्थकों के साथ माल गोदाम रोड से बड़ी रैली निकाली. इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की खूब धज्जियां उड़ाईं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया था. बावजूद सोमवार को ग्राम पंचायत चौगड़वा नवाबगंज में विजय जुलूस निकालने का प्रयास किया गया. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मना करने पर भी जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठियां भांजकर भगाया गया.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि नवाबगंज कस्बा से दोबारा प्रधान नियुक्त हुईं साधना देवी के समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे. कई बार सभी को जुलूस निकालने के लिए मना किया गया तो सभी उग्र होकर जुलूस निकालने का प्रयास करने लगे. जबरन जुलूस निकालने पर आमादा लोगों को मौके से हटाने के लिए लाठियां भांजकर सभी को तितर बितर किया गया.