लखनऊ : शासन के निर्देशों के तहत क्रिसमस व न्यू ईयर के मौके पर शराब की दुकान रात को 11:00 बजे तक खुली रहेगी. वैसे तो शराब की दुकान रात को 10 बजे तक खुली रहती है, लेकिन इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर के मौके पर सुबह 10:00 बजे लेकर शाम को 11:00 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी. शासन की ओर से पत्र जारी कर इस संदर्भ में जानकारी दी गई है, जिसके तहत 24 व 31 दिसंबर 2023 को रात को 11:00 बजे तक सभी शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश सेंथिल पांडियन सी की ओर से पत्र जारी कर इस संदर्भ में जानकारी दी गई है. आबकारी आयोग की ओर से समस्त जिलाधिकारी व लाइसेंस प्राधिकारियों को सूचित किया गया है. क्रिसमस व न्यू ईयर के मौके पर सभी फुटकर दुकानों में शराब की बिक्री की अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. त्योहारों के मौके पर शराब की दुकान सीमित अवधि के लिए ही खोली जाती हैं, लेकिन इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर के मौके पर दुकानों को रात 11:00 बजे तक खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं.