लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को चली सर्द हवाओं ने ठंड में इजाफा कर दिया है. पहाड़ों की ओर से आ रहीं पश्चिमी हवाएं सुबह व शाम के समय सर्दी में इजाफा कर दिया है, लेकिन दिन में धूप निकलने से मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों से पश्चिमी हवाएं मैदानी क्षेत्रों में चल रही हैं. जिससे हल्की ठंड बढ़ी है, जो न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा था अब 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है. यह तामपान लगभग सामान्य के आसपास रहेगा फिलहाल अभी कड़ाके की सर्दी के लिए प्रदेशवासियों को नवंबर अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा.
पहाड़ों से आ रही हवाओं की वजह से राजधानी के न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी हो गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.