उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल को अगर सपा में असंतोष है तो उनका बीजेपी में स्वागत है: लक्ष्मीकांत बाजपेई - Shivpal yadav welcome to BJP

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि अगर शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में किसी तरह का असंतोष है तो उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.

लक्ष्मीकांत बाजपेई
लक्ष्मीकांत बाजपेई

By

Published : Jan 19, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 5:00 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बुधवार को कहा कि शिवपाल यादव को अगर समाजवादी पार्टी में किसी तरह का असंतोष है तो उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. दबी जुबान में उन्होंने यह भी स्वीकारा कि भाजपा शिवपाल यादव के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो भाजपा की रीति नीति के हिसाब से समाज के साथ जुड़ना चाहता है. अपने चुनाव लड़ने को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि वह एक लाइन में कहना चाहते हैं कि उन्होंने पार्टी से कह दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते और न ही किसी परिवार के व्यक्ति के लिए दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी की जो इच्छा होगी वह करेगी.

जानकारी देते लक्ष्मीकांत बाजपेई.

लक्ष्मीकांत बाजपेई भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं और भाजपा में जो भी नेता दूसरे दलों से आ रहे हैं उसमें लक्ष्मीकांत बाजपेई की अहम भूमिका मानी जा रही है. अब शिवपाल यादव को भी भाजपा में लाने की तैयारी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत पर भी विशेष बातचीत में लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के पार्टी छोड़ने का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर मैं अपर्णा यादव का पार्टी में स्वागत करता हूं. उनसे जब पूछा गया कि शिवपाल यादव सपा में असंतोष मानकर चल रहे हैं क्या वह पार्टी के संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समय-समय पर सभी नेताओं का भाजपा स्वागत करती है. शिवपाल यादव जी अगर किसी भी तरह की परेशानी को सपा में महसूस कर रहे हैं तो ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि हम शिवपाल यादव को भाजपा में लेने में गुरेज नहीं करेंगे अगर वह भाजपा के सिद्धांतों वीडियो और नीतियों का पालन करेंगे.

लक्ष्मीकांत बाजपेई को मेरठ से टिकट नहीं मिला इस बारे में उन्होंने कहा कि एक लाइन में बता देना चाहते हैं कि उन्होंने पार्टी से यह कह दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते. इसलिए पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया. इसके अलावा भविष्य में उनके किसी परिवार के व्यक्ति को टिकट मिलेगा. इसके लिए भी उन्होंने कोई दावेदारी नहीं की पार्टी की इच्छा होगी तो वह जिम्मेदारी देगी.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल ने कहा, लक्ष्मीकांत बाजपेई की बात निराधार तथ्यहीन
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई के बयान का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने खंडन करते हुए निराधार और तथ्यहीन बताया है. शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करके कहा है कि ' लक्ष्मीकांत बाजपेई दावे से कोई सच्चाई नहीं है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, यह दावा पूर्णतया निराधार और तथ्यहीन है. मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ हूं और अपने समर्थकों से आह्वान करता हूं कि प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंक दें एवं प्रदेश में समाजवादी पार्टी के गठबंधन वाली सरकार बनाएं.'

इसे भी पढे़ं-भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

Last Updated : Jan 19, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details