लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बुधवार को कहा कि शिवपाल यादव को अगर समाजवादी पार्टी में किसी तरह का असंतोष है तो उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है. दबी जुबान में उन्होंने यह भी स्वीकारा कि भाजपा शिवपाल यादव के संपर्क में है. उन्होंने कहा कि भाजपा में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो भाजपा की रीति नीति के हिसाब से समाज के साथ जुड़ना चाहता है. अपने चुनाव लड़ने को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि वह एक लाइन में कहना चाहते हैं कि उन्होंने पार्टी से कह दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते और न ही किसी परिवार के व्यक्ति के लिए दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी की जो इच्छा होगी वह करेगी.
लक्ष्मीकांत बाजपेई भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं और भाजपा में जो भी नेता दूसरे दलों से आ रहे हैं उसमें लक्ष्मीकांत बाजपेई की अहम भूमिका मानी जा रही है. अब शिवपाल यादव को भी भाजपा में लाने की तैयारी कर रहे हैं.
ईटीवी भारत पर भी विशेष बातचीत में लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी को मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के पार्टी छोड़ने का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर मैं अपर्णा यादव का पार्टी में स्वागत करता हूं. उनसे जब पूछा गया कि शिवपाल यादव सपा में असंतोष मानकर चल रहे हैं क्या वह पार्टी के संपर्क में हैं, तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समय-समय पर सभी नेताओं का भाजपा स्वागत करती है. शिवपाल यादव जी अगर किसी भी तरह की परेशानी को सपा में महसूस कर रहे हैं तो ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का भाजपा में स्वागत है. उन्होंने कहा कि हम शिवपाल यादव को भाजपा में लेने में गुरेज नहीं करेंगे अगर वह भाजपा के सिद्धांतों वीडियो और नीतियों का पालन करेंगे.