लखनऊ: सूबे में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत विपक्ष की तलाश है. विपक्ष के पास जनता के सामने रखने वाला मजबूत पक्षकार अभी तक नहीं है. कांग्रेस अपने अध्यक्ष के लिए लड़ाई लड़ रही है. सपा हार के सदमे से उबर नहीं पाई है. वहीं, बसपा बंद कमरे में बैठक कर के जनता का विश्वास जीतना चाहती है.
बीजेपी खुद को कर रही है मजबूत-
- भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहते हुए भी संगठन के विस्तार को लेकर गंभीर दिख रही है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों खुद सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.
- प्रत्येक बूथ पर कमेटियां गठित की गई हैं.
- बूथों पर बैठकें हो रही है.
- बीजेपी सदस्यता अभियान और सरकारी योजनाओं से खुद को मजबूत कर रही है.
क्या ऐसे सफल हो पायेगी बसपा-
- बहुजन समाज पार्टी पिछले दिनों लखनऊ में लगातार बैठकें की.
- बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक करके संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास किया.
- मायावती ने यह बताने का प्रयास किया कि सत्ताधारी दल भाजपा देश का भला नहीं कर सकती.
- उन्होंने लगातार बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है,लेकिन बंद कमरों से ही.
- सड़क पर कोई भी बसपा का आंदोलन नहीं है.