लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी को 2022 विधान सभा चुनाव से पहले छोड़कर अखिलेश यादव की समाजवादी टोपी पहनने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (Will Dara Singh leave Samajwadi Party) एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर आ रहे हैं. कई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से उनका संपर्क हुआ है. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में वह समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ ही उनको घोसी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी चुनाव भी लड़ा सकती है. बताया जा रहा कि चौहान की इस सीट पर अच्छी पकड़ है और वह जीत की गारंटी भी दे रहे हैं.
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दारा सिंह चौहान अपने साथ में स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी को लेकर समाजवादी पार्टी में चले गए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों नेताओं ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी अपना चुनाव हार गए थे. केवल दारा सिंह को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला था. मगर समय बीतने के साथ ही अब कम से कम धर्म सिंह सैनी और दारा सिंह चौहान फिर से भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं.
कुछ समय पहले मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक सभा में भारतीय जनता पार्टी को दोबारा ज्वाइन करने के धर्म सिंह सैनी आ रहे थे. मगर उनको पार्टी ने ज्वाइन करने से मना कर दिया था. मगर दारा सिंह चौहान के प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरी झंडी मिलती नजर आ रही है. दारा सिंह पिछड़े वर्ग से आते हैं. घोसी लोकसभा सीट पर उनका बहुत अच्छा प्रभाव है.