लखनऊ: जिले में मलिहाबाद के बंशीगढ़ी के जंगल में जंगली जानवर की आहट मिलते ही गांव मे हड़कंप मच गया. अवध वन प्रभाग क्षेत्र में हिंसक जानवर के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया. हिंसक जानवर के आने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मलिहाबाद क्षेत्र के बंशीगढ़ी में एक किसान अपने खेत मे जुताई कर रहा था तभी अचानक जंगल से बाहर एक जंगली जानवर आ गया. थोड़ी देर बाद वापस वह जंगल में चला गया. जुताई कर रहे किसान ने गांव के लोगों को हिंसक जानवर के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों को आशंका बनी हुई है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए. वंशीगढी के जंगल का क्षेत्रफल काफी बड़ा और घना है. वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हिंसक जानवर नहीं मिला है.
लखनऊ: बंशीगढ़ी के जंगल में दिखा हिंसक जानवर, ग्रामीणों में दहशत - uttar pradesh news
लखनऊ में मलिहाबाद के जंगलों में एक हिंसक जानवर देखा गया है. वन विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हिंसक जानवर नहीं मिला है.
उप प्रभागीय वन अधिकारी आलोक चंद्र पांडेय ने बताया कि ठजगंहम लोग उस जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं।जो पगचिन्ह मिले थे उन्हें ग्रामीणों ने आवाजाही में मिटा दिया है, बाकी लगातार प्रयास है जल्द ही सफलता मिलेगी. मलिहाबाद के बंशीगढ़ी के जंगलो में जंगली जानवर की आहट मिलते ही गाँव मे हड़कम्प मच गया उप प्रभागीय वन अधिकारी आलोक चंद्र पांडेय ने बताया कि हम लोग पकडने का प्रयास कर रहे हैं। जो पगचिन्ह मिले थे उन्हें ग्रामीणों ने आवाजाही में मिटा दिया है.