उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सीसीटीवी फुटेज में दिखा जंगली जानवर, तेंदुआ होने की आशंका - तेंदुआ की आशंका

लखनऊ के गोमती नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया है. लोगों को आशंका है कि क्षेत्र में तेंदुआ घुस आया है. हालांकि वन विभाग अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.

etv bharat
सीसीटीवी फुटेज में जंगली जानवर

By

Published : Feb 15, 2020, 4:23 PM IST

लखनऊः गोमती नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे मे जंगली जानवर देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आशंकाएं हैं कि क्षेत्र में तेंदुआ है. हालांकि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा जंगली जानवर.

डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर विकास सक्सेना ने बताया कि 10 फरवरी को बाराबंकी से लगे हुए गोमती नगर क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर टीम भेजी गई, लेकिन टीम को वहां पर कुछ नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज में एक जानवर देखा गया है, जिसको लेकर संभावनाएं हैं कि वह सियार या तेंदुए का बच्चा हो सकता है.

फिलहाल क्षेत्र में एक व्यक्ति की तैनाती फॉरेस्ट विभाग की ओर से की गई है. वहीं लोगों को इमरजेंसी नंबर उपलब्ध कराया गया है. क्षेत्र में तेंदुआ देखा जाता है तो उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-अडानी इंटरप्राइजेज संभालेगा लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

जिस क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है, वह बाराबंकी से सटा हुआ है. पास में ही गोमती नदी है. जंगली जानवर भटक के आ सकता है, लेकिन इस स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है. वन विभाग के एक व्यक्ति को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है.
-विकास सक्सेना, डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details