उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Wifes Killer Arrested : पत्नी के हत्यारे भगोड़े कैदी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, आठ साल पहले जेल से हुआ था फरार

यूपी एसटीएफ ने आठ साल से फरार पत्नीहंता (Wifes Killer Arrested) अयोध्या के कुमारगंज निवासी युवराज कोरी को गुजरात सूरत से गिरफ्तार किया है. युवराज बंदीरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया था और सूरत जाकर दूसरी शादी भी कर ली थी.

c
c

By

Published : Feb 16, 2023, 8:13 PM IST

लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने आठ साल से फरार चल रहे अपराधी को सूरत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अपराधी ने 12 साल पहले अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. उसे कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी, लेकिन वह नैनी जेल से फरार हो गया. इसके बाद उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. एसएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक अयोध्या के कुमारगंज निवासी युवराज कोरी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है.

युवराज कोरी की शादी सुल्तानपुर की रहने वाली रोशनी से हुई थी. नौ अक्टूबर 2010 की रात करीब एक बजे मायके से ससुराल चलने को लेकर हुए विवाद में युवराज ने पत्नी रोशनी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. रोशनी के पिता राजाराम ने थाना हलियापुर मुकदमा दर्ज कराया था. हत्या का जुर्म साबित पाए जाने पर 30 अक्टूबर 2010 को पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. कोर्ट ने 22 दिसंबर 2012 को युवराज को उम्रकैद व 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी. दोष सिद्ध होने पर सजायाफ्ता युवराज कोरी को केन्द्रीय कारागार नैनी स्थानान्तरित कर दिया गया.

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि वर्ष 2015 में नैनी जेल में युवराज कोरी ने पेट में दर्द होना बताया. जिसे नैनी के जेल चिकित्सक द्वारा एसआरएन चिकित्सालय, इलाहाबाद रेफर कर दिया गया. डॉक्टर के परामर्श पर युवराज को बंदीरक्षक कृष्ण कुमार व आलोक कुमार की अभिरक्षा में जेल के वाहन से एसआरएन इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया. जहां से युवराज कोरी फरार हो गया था.

एसटीएफ की पूछताछ में युवराज ने बताया कि उच्च न्यायालय लखनऊ खंड पीठ से जमानत अपील खारिज होने के बाद मैं समझ गया था कि अब मुझे जेल में ही रहना है. इस पर जेल से भागने का मन बना लिया था. तेज पेट दर्द का बहाना बनाकर जेल अस्पताल गया और वहां से मुझे एसआरएन हाॅस्पिटल, प्रयागराज रेफर कर दिया गया. जहां मेरा इलाज चल रहा था. मेरी सुरक्षा में लगे गार्डों को नींद आ गई. उनकी नींद और अंधेरे का फायदा उठाकर मैं हाॅस्पिटल से भाग गया. गुजरात आकर अपनी बहन के पास रहने लगा. इसी दौरान उमरिया मध्य प्रदेश की पूजा से दूसरी शादी कर ली.

यह भी पढ़ें : High Court ने वसीम रिजवी की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, यह था मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details