लखनऊ: यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले. लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो उन दावों को पलीता करने में लगी हुई है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां पत्नी को पति के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो वह कबाड़ के ठेले पर पति को लेकर सीधा अस्पताल पहुंची. लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी. पर इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई.
मृतक की पत्नी अनीशा ने बताया मृतक का नाम पिंटू है, जो कि कबाड़ी का काम करता था. कुछ दिनों पहले पिंटू को चोट लगी थी. शनिवार को पिंटू की हालत बिगड़ गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में एम्बुलेंस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया. लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन पिंटू को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लादकर सीएचसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.