उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण बनीं हिन्दू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास - कमलेश तिवारी की पत्नि ने की मीडिया से कि प्रेस वार्ता

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने शनिवार को मीडिया को संबोधित किया.

कमलेश तिवारी.

By

Published : Oct 26, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 6:20 PM IST

लखनऊ: हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी किरण तिवारी को हिन्दू समाज पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शनिवार को किरण तिवारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने मीडिया को संबोधित किया.

प्रेस नोट.

कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को उनके लखनऊ स्थित आवास पर कर दी गई थी. उन पर 15 बार चाकू से वार किया गया था. इसके बाद उनके सिर पर गोली मार दी गई. हालांकि हत्या के दोनों आरोपी मोइनुद्दीन व अशफाक को गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निकाली भड़ास
कमलेश तिवारी की पत्नी ने कहा
कमलेश तिवारी की पत्नी को हिन्दू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर लखनऊ यूपी प्रेस क्लब में वार्ता कर कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने कहा कि अभी भी फतवा जारी करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया. किरण तिवारी ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कमलेश तिवारी की हत्या में सरकार भी जिम्मेदार है. पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाका हिंडोला पुलिस ने उनकी सुरक्षा नहीं की. इसके साथ ही 15,00000 रुपये धनराशि मिलने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता के ऊपर अगर कोई हमला होगा तो इस तरह तो हम उन्हें 30 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा मेरे पति ने हिन्दू राज्य बनाने की घोषणा की थी, मैं हिन्दू राज्य बना कर दिखाऊंगी. उन्होंने कहा कि मैंने योगी जी से मांग की थी कि पार्क में उनकी मूर्ति लगवाई जाए, लेकिन न तो वो मिलने आए और न ही उन्होंने मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया. मेरी सरकार से ये डिमांड है कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी दी जाये और अगर सरकार के संविधान में फांसी का प्रावधान नहीं है तो उन्हें मेरे हवाले करें हम अपने तरीके से उनको सजा देंगे.
Last Updated : Oct 26, 2019, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details