उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आशुतोष हत्याकांड खुलासा: बेवफा पत्नी ने आशिक संग मिलकर कर की थी पति की हत्या

राजधानी लखनऊ की उत्तरी जोन मड़ियाव पुलिस ने आशुतोष हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस हत्या को अंजाम आशुतोष की पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

आशुतोष हत्याकांड खुलासा
आशुतोष हत्याकांड खुलासा

By

Published : Aug 28, 2021, 5:29 PM IST

लखनऊ : उत्तरी जोन की मड़ियांव पुलिस ने बीते दिनों हुए आशुतोष हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. आशुतोष की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर की थी. इस हत्याकांड में पत्नी का आशिक और आशिक का एक साथी भी शामिल था. गोली मारकर हत्या करने के बाद बेवफा पत्नी और उसका आशिक बचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस की जांच ने हर एक जुर्म का पर्दाफाश कर दिया. अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने वाली बेवफा पत्नी, उसके प्रेमी और एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शव मिलने के बाद मच गई थी सनसनी

यह सनसनीखेज वारदात बीते 24 अगस्त की है. आईआईएम रोड यादव चौराहे के पास महर्षि नगर निवासी 27 वर्षीय आशुतोष सिंह को उसके घर से अज्ञात लोग कॉल करके बुला ले जाते हैं. अगली शाम ही उसका शव मिलता है और मौत की वजह गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आती है. इससे पहले एक दिन पहले ही आशुतोष के भाई ने थाने में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन उसका शव बरामद होने के बाद पुलिस तफ्तीश की दिशा बदल गई. मृतक के भाई राजेश ने मुकदमे को हत्या में तब्दील करवाया और मड़ियांव पुलिस ने जांच तेज कर दी. जांच में खुलासा हुआ कि आशुतोष की हत्या में उसकी पत्नी प्रीति ही शामिल है.

आशुतोष हत्याकांड खुलासा

पुलिस ने जब खंगाली हिस्ट्री
हात्या में पत्नी प्रीति का नाम उजागर होने के बाद, मड़ियांव पुलिस रफ्तार में आई. इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज सिंह ने बताया कि नाम प्रकाश में आते ही सर्विलांस सेल, मुखबिर तंत्र इत्यादि सचेत हुए. जांच में यह स्पष्ट हो गया कि कहीं न कही आशुतोष की पत्नी प्रीति की हत्या में अहम भूमिका है. हालांकि यह संभव नहीं था कि प्रीति अकेले इस हत्याकांड को अंजाम दे, इसलिए जांच का रुख बदला गया.


तो आखिर यह बनी हत्या की वजह

इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि वारदात के बाद अफसरों का भी दबाब था कि जल्द से जल्द इसका खुलासा हो. पुलिस जांच में पता चला कि प्रीति एक माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका है और उसका सहकर्मी इटावा निवासी हेमेंद्र भी वहीं शिक्षक है. इस दरमियान दोनों में प्रेम संबंध हो गया. लेकिन एक वक्त 2021 में मई महीने में हेमेंद्र का कन्नौज तो प्रीति का ट्रांसफर हरदोई हो गया. लेकिन इसके बावजूद उनकी मोहब्बत कम नहीं हुई.


इसे भी पढे़ं-काशी विद्यापीठ की 29 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं स्थगित, नई तिथि जारी होने से छात्रों को मिली राहत


इसी बीच जुलाई में प्रीति की शादी आशुतोष से हो गई, लेकिन उसके दिल मे हेमेंद्र ही बसा था. एक मुलाकात में कई महीनों बाद वह आशुतोष से मिली और उसी वक्त उसने आशुतोष की हत्या की साजिश रच डाली. साजिश में उसके प्रेमी हेमेंद्र के साथी सुनील ने भी साथ दिया. एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में इंस्पेक्टर मड़ियांव ने अहम भूमिका निभाकर महज एक हफ्ते में घटना का सफल अनावरण कर आरोपी प्रीति व हेमेंद्र समेत उनके सहयोगी सुनील को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 315 बोर तमंचा व एक कारतूस खोका बरामद किया गया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details