उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : पत्नी ने कराई पति की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए दर्ज कराई गुमशुदगी - wife killed husband in Lucknow

राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पति की हत्या के लिए साजिश रची. इसका खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया. पुलिस ने इस मामले में महिला और दो अन्य को गिरफ्तार किया है.

Lucknow News
Lucknow News

By

Published : Mar 14, 2023, 7:17 AM IST

लखनऊ:राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या को अंजाम देने के बाद खुद थाने में जाकर पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए महिला और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किया गया बांका (हथियार) बरामद हुआ है.

एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि आरोपी सुमन वर्मा ने बीबीडी थाने में 4 मार्च को अपने पति बृजेश के लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने बृजेश की तलाश शुरू की. 7 मार्च को बृजेश का शव बाराबंकी के सत्रिक इलाके में मिला. शव की शिनाख्त बृजेश के रूप में होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को शक हुआ. इसके बाद हत्या की एफआईआर दर्ज की गई.

हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बृजेश की पत्नी अनुज नाम के एक व्यक्ति से लंबी बातचीत करती थी. इसके बाद अनुज से पूछताछ शुरू की गई. अनुज से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने अपने एक सहयोगी मनोज के साथ मिलकर बृजेश की हत्या की है. अनुज ने पहले बृजेश को शराब पिलाई और उसके बाद उसे सूनसान इलाके में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि अनुज और बृजेश दोनों आपस में दोस्त हैं. अनुज का बृजेश के घर पर आना-जाना था. इसी बीच बृजेश की पत्नी और अनुज के बीच में नजदीकियां बढ़ गईं. पत्नी सुमन वर्मा अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी, जो बात उसने अनुज को बताई. इसके बाद अनुज ने हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार को घटना को अंजाम देने के लिए 10000 रुपये दिए. 10000 रुपये लेकर मनोज ने अनुज का साथ दिया और बृजेश को मौत के घाट उतार दिया. अनुज बृजेश गैस रिफिलिंग का काम करते थे और एक-दूसरे को पिछले लंबे समय से जानते थे.

यह भी पढ़ें:Bareilly में आर्मी के सरकारी क्वार्टर में हवलदार की पत्नी की गला रेत कर हत्या


ABOUT THE AUTHOR

...view details