लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा में प्रापर्टी डीलर का शव उसी के घर में फन्दे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. जब वह घर आई तो उसने पति को फंदे से झूलता पाया. पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेंगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है.
पुलिस के मुताबिक पिंक सिटी निवासी अनामिका सिंह ने बताया कि वह बेटे संग मायके गई थीं. शनिवार सुबह पति उमेश को उन्होंने फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो सकी. इस पर अनामिका ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. वह भी मायके से लौट आईं. घर पहुंचने पर उन्हें काफी भीड़ नजर आई. कमरे में दाखिल होने पर उन्हें पति उमेश का शव मिला. अनामिका के मुताबिक पति ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के काम में घाटा होने के कारण उमेश ने काफी लोगों से उधार लिया था, जिसकी समय पर अदायगी नहीं कर पाए थे. इसको लेकर वह काफी परेशान थे.