लखनऊः ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी के बीच कई वर्षों से विवाद चल रहा था. पत्नी रूठकर मायके में रह रही थी. शुक्रवार को पति, पत्नी व बच्चों को लेने के लिए मायके पहुंचा, तो पत्नी ने आने से इंकार कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक बढ़ गई और गुस्साई पत्नी ने अपने दांतो से अपने पति के जुबान काट ली. बताया जा रहा है कि उसकी जुबान कटकर गिर गई. पति घायल होकर वहीं गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक कई वर्षों पहले मुन्ना की शादी ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली सलमा नाम की युवती से हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद से ही दोनों में झगड़े हुआ करते थे, जिस कारण सलमा नाराज होकर अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. कई बार दोनों के बीच सुलह समझौता भी हुआ, लेकिन पत्नी ने ससुराल जाने से मना कर दिया. शुक्रवार सुबह पति मुन्ना अपने बच्चों से मिलने पत्नी के मायके गया हुआ था. पत्नी ने बच्चों से मिलने से मना कर दिया, तभी मुन्ना ने मिलने की जिद पकड़ी. दोनों में काफी नोक झोंक हो गई. इसी दौरान सलमा ने गुस्से में आकर पति की जुबान अपने दांतों से काटकर अलग कर दी. इसके बाद मुन्ना घायल होकर वहीं पर गिर गया.