उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश हत्याकांड: आपसी कलह में पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट - wife arrested in awadhesh murder case

लखनऊ पुलिस ने अवधेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आपसी कलह के चलते अवधेश की पत्नी ने ही वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी है.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 28, 2021, 11:12 AM IST

Updated : May 28, 2021, 11:19 AM IST

लखनऊ: राजधानी के दक्षिण इलाके के नगराम थाना क्षेत्र में हुए अवधेश हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के मुताबिक आपसी कलह में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई थी. जिसके बाद आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला ज्ञानवती के निशानदेही पर एक ब्लेड भी बरामद किया है.

गोसाईगंज के मगंहुवा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का बेटा अवधेश (23) नगराम के शाह मोहम्मदपुर अपैया निवासी ज्ञानवती से लिव-इन-रिलेशनशिप में आने के बाद बीते पांच सालों से ससुराल में खेत में झोपड़ी बनाकर पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहा था.

पत्नी ज्ञानवती के अनुसार सोमवार को पति अवधेश पास के गांव इच्छाखेड़ा से एक बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात बारात से वापस लौटे पति की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर गला दबाकर हत्या करने के बाद पति के शव को उसकी चारपाई के पास फेंककर भाग निकले थे.मंगलवार की सुबह जब वो सोकर उठी तो पति का शव अपनी चारपाई के पास देख चीख पड़ी. हत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैली ओर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स संग पहुंचे इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा था.

मामले में एडीसीपी दक्षिणी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये क्राइंम‌ ब्राच सहित पुलिस टीमों को लगाया गया था. इसके बाद मामले में खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम की पड़ताल में कई ऐसे तथ्य सामने आए थे. जिससे पुलिस का शक मृतक की पत्नी ज्ञानवती पर गहराता चला गया. पुलिस हिरासत में लगातार चल रही पूछताछ में आखिर ज्ञानवती टूट गई और उसने अपना जुल्म कुबूल कर लिया. इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रोज-रोज की कलह से थी परेशान
इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ के मुताबिक खुलासे में सामने आया कि इस हत्याकांड की वजह आपसी कलह निकली है. अवधेश शराब पीता था और शराब के नशे में अक्सर ही उसका ज्ञानवती से विवाद होता रहता था और कलह मचती थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर भी कलह हो जाती थी क्योंकि अवधेश चाहता था कि ज्ञानवती उसके साथ ससुराल में रहे. सोमवार को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा था और जमकर विवाद हुआ. इस पर आपा खोई ज्ञानवती ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

जहर देकर मारने की कोशिश, फिर गला दबाकर की हत्या
इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाना सामने आई थी. हालांकि खुलासे में ज्ञानवती ने बताया कि उसने पहले अवधेश को जहर देकर मारने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसने पति अवधेश की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. ज्ञानवती के मन मे अवधेश को लेकर इतनी चिढ़ हो गई थी कि हत्या करने के बाद उसने अवेधश के शरीर पर ब्लेड से कई वार किए थे.

रात भर बैठी रही शव के पास, सुबह रची कहानी
अवधेश की हत्या करने के बाद ज्ञानवती उसके शव के पास रात भर बैठीं रही. ज्ञानवती ने पूछताछ में बताया कि अवधेश शराब पीकर आया और कलह मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद उसने हत्या कर दी और शव के बगल में ही रात भर बैठी रही. अगली सुबह उसने अवधेश के बारात से वापस आने पर अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या की कहानी रच डाली. हालांकि पुलिस पूछताछ में वह टूट गई और पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

इसे भी पढें-अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत

Last Updated : May 28, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details