लखनऊ: राजधानी के दक्षिण इलाके के नगराम थाना क्षेत्र में हुए अवधेश हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के मुताबिक आपसी कलह में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना हुई थी. जिसके बाद आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला ज्ञानवती के निशानदेही पर एक ब्लेड भी बरामद किया है.
गोसाईगंज के मगंहुवा गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का बेटा अवधेश (23) नगराम के शाह मोहम्मदपुर अपैया निवासी ज्ञानवती से लिव-इन-रिलेशनशिप में आने के बाद बीते पांच सालों से ससुराल में खेत में झोपड़ी बनाकर पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहा था.
पत्नी ज्ञानवती के अनुसार सोमवार को पति अवधेश पास के गांव इच्छाखेड़ा से एक बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था. देर रात बारात से वापस लौटे पति की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर गला दबाकर हत्या करने के बाद पति के शव को उसकी चारपाई के पास फेंककर भाग निकले थे.मंगलवार की सुबह जब वो सोकर उठी तो पति का शव अपनी चारपाई के पास देख चीख पड़ी. हत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैली ओर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स संग पहुंचे इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा था.
मामले में एडीसीपी दक्षिणी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि हत्याकांड के सफल अनावरण के लिये क्राइंम ब्राच सहित पुलिस टीमों को लगाया गया था. इसके बाद मामले में खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम की पड़ताल में कई ऐसे तथ्य सामने आए थे. जिससे पुलिस का शक मृतक की पत्नी ज्ञानवती पर गहराता चला गया. पुलिस हिरासत में लगातार चल रही पूछताछ में आखिर ज्ञानवती टूट गई और उसने अपना जुल्म कुबूल कर लिया. इंस्पेक्टर नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.