लखनऊः राजधानी (Lucknow) में तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है. लखनऊ कमिश्नर के विकास नगर थाने (Vikas Nagar Police Station) में एक मुस्लिम महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति अकरम के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले में जांच कर रही है.
मंगलवार को एक पीड़ित महिला विकास नगर थाने पहुंची. जहां उसने अपने पति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. पीड़ित महिला से मिली शिकायत के बाद विकास नगर पुलिस ने तीन तलाक की धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग में कार्यरत अकरम का उसकी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद के संदर्भ में पहले भी कई बार इंदिरा नगर थाने (indira nagar police station) व विकास नगर थाने में शिकायत की गई है. विकास नगर थाने में पहली भी विवाद को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.