लखनऊ:राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता ने पति पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है. मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के हरिहर नगर का है. पति के द्वारा कराई जा रही वेश्यावृत्ति का विरोध जब नवविवाहिता ने किया तो ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस मामले में गाजीपुर थाने में पीड़िता की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
गाजीपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि नवविवाहिता की शादी 2019 दिसंबर के महीने में फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव से हुई थी. शादी के दौरान विवाहिता के पिता ने दहेज में ससुराल वालों को लग्जरी कार, 7 लाख रुपये नगद, सोने के गहने और साथ में घर की जरूरत का सामान भी दिया था. इसके बाद भी ससुराल के लोग दहेज मांगते रहे, और दहेज न मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे.
लखनऊ: नवविवाहिता ने पति पर लगाया वेश्यावृत्ति कराने का आरोप, मुकदमा दर्ज - पति पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवविवाहिता ने पति पर वेश्यावृत्ति कराने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं करने पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. फिलहाल नवविवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने बताया कि एक दिन रात में अचानक उसकी नींद खुली. उस दौरान पति अन्य महिलाओं से मोबाइल पर अश्लील बातें कर रहा था. पत्नी ने पति से पूछा तो उसने कहा कि वह देह व्यापार की ऑनलाइन सर्विस देता है. पीड़िता का आरोप है कि वह उसपर भी वेश्यावृत्ति करने को दबाव बनाता था. पीड़िता के विरोध करने पर पत्नी से नया व्यवसाय शुरू करने के नाम पर दस लाख रुपये की मांग करने लगा. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ: कोरोना मरीज का शव बदला, दाह संस्कार के दौरान हुआ खुलासा