लखनऊ:राजधानी लखनऊ को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तमाम कार्य किए जा रहे हैं. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं तैयार की गई हैं. लखनऊ कमिश्नर रंजन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि राजधानी लखनऊ को स्मार्ट बनाने के लिए पूरे शहर में वाईफाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. दूसरी ओर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को आसानी से उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य एटीएम का निर्माण किया जाएगा. इस स्वास्थ्य एटीएम पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से पीजीआई के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, जिन से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग बातचीत कर चिकित्सा परामर्श ले सकेंगे.
वाईफाई के लिए करना होगा पेमेंट
राजधानी लखनऊ को स्मार्ट बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम खेत में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इस वाई-फाई की सुविधा में बेहतर स्पीड और डाटा मिलेगा. हालांकि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए नगर निगम को भुगतान करना होगा. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूरे शहर में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. असुविधा के लिए ग्राहकों को न्यूनतम भुगतान करना होगा.
बनेगी कैशलेस मार्केट