उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mayor Candidate In Lucknow : जानिए लखनऊ महिला महापौर उम्मीदवार के लिए किसके नाम की है चर्चा? - भारतीय जनता पार्टी

प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. राजधानी में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी में कुछ नामों की चर्चा जोरों पर चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 11:08 PM IST

लखनऊ : राजधानी में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी का टिकट 'हॉट केक' है. इस बार इस पद के लिए बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि उप मुख्यमंत्री की पत्नी नम्रता पाठक, पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय के अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधू अलका दास के अलावा विधायक नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा भी भारतीय जनता पार्टी के महापौर के टिकट के लिए दावेदार बताई जा रही हैं. महानगर भाजपा में लगातार आवेदन आ रहे हैं, मगर राजनीतिक पेशबंदी बंदी तेजी से की जा रही है. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्रवधू के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने अभी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन नाम की चर्चा तेजी से है.

साल 1995 के बाद लगातार लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी का ही महापौर रहा है. पहले दो बार डॉ. एस सी राय, उसके बाद लगातार दो बार डॉ. दिनेश शर्मा जेपी डॉक्टर दिनेश शर्मा के बाद एक बार संयुक्ता भाटिया लखनऊ की महापौर रही हैं. लगातार दूसरी बार महिला सीट का आरक्षण लखनऊ में हो चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी और कुछ बाहरी महिलाएं महापौर सीट के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि 'पूर्व राज्यसभा सांसद कुसुम राय भी लखनऊ से महापौर पद के लिए आवेदन कर चुकी हैं. उनके अलावा पूर्व विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार की बेटी जयति श्रीवास्तव उम्मीदवारी के लिए आवेदन कर चुकी हैं. लंबे समय से संगठन के लिए काम कर चुकी रंजना अग्निहोत्री, ज्योत्सना श्रीवास्तव के अलावा लगभग एक दर्जन नामों के आवेदन महानगर कार्यालय में किए जा चुके हैं. निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रेशु भाटिया भी दावेदारों की सूची में शामिल हो चुकी हैं.

सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा कई बड़े नाम चर्चा में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की पत्नी अलका दास का नाम लिया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक और उत्तर क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ, नीरज बोरा की पत्नी बिंदु बोरा का भी नाम चर्चा में है.

यह भी पढ़ें : UP Cvic Elections : भाजपा ने मंत्रियों के जिला प्रभार में किया संशोधन, जानिए किसको मिला दायित्व

Last Updated : Apr 10, 2023, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details