लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी को लेकर बड़ा नाम सामने आ रहा है. गुजरात में भाजपा के वरिष्ठ नेता सीआर पाटिल को उत्तर प्रदेश में भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाया जा सकता है. उनके साथ में पांच अन्य सह चुनाव प्रभारी भी हो सकते हैं. निकट भविष्य में चुनाव प्रभारी की घोषणा हो सकती है. इसमें कुछ अन्य बड़े नाम भी शामिल हैं.
1955 में महाराष्ट्र के जलगांव में जन्मे चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल (सीआर पाटिल) 1989 में भाजपा के साथ आ गए थे. कभी वे गुजरात पुलिस में कांस्टेबल थे. लेकिन, बाद में नौकरी छोड़कर को-ऑपरेटिव बैंक का संचालन कर रहे थे. पाटिल सूरत में सक्रिय बने रहे और काम करते रहे. इस दौरान पाटिल ने अपनी एक टीम बनाई जो कि उस वक्त के स्थापित नेताओं प्रवीण नाइक और अजय चौकसी से अलग थी.
सीआर पाटिल को पहली बार अवसर नरेंद्र मोदी ने दिया. तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. सीआर पाटिल नवसारी से लड़कर पहली बार संसद में पहुंचे थे. इस चुनाव में पाटिल को सवा चार लाख से अधिक वोट मिले और उन्होंने 1.32 मतों के अंतर से कांग्रेस के उम्मीदवार को धनसुख राजपूत को हराया था. 2014 के चुनाव में पाटिल ने नवसारी के चुनाव में 70.72 फीसदी वोटों पर कब्जा जमाया और इस चुनाव में 8.20 लाख से अधिक मत हासिल किए और 5,58,116 मतों से जीत हासिल की.