लखनऊःउत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी इस समय पूरी तरह से थम गई है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू करीब एक महीने पहले इस्तीफा दे चुके हैं. अब, सबकी नजर अगले प्रदेश अध्यक्ष पर टिकी है. इस समय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सामने सिर्फ एक ही सवाल है, पार्टी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? कई नामों पर इसको लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, पार्टी के पदाधिकारियों की मानें तो इस महीने के अंत तक तस्वीर साफ हो सकती है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को सिर्फ दो सीट ही मिली. वोट बैंक भी 2.33 प्रतिशत पर सिमट गया. वोट शेयर 3.91 प्रतिशत गिरा. लल्लू ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी ली और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अब नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिलहाल कुछ नाम चर्चा में हैं. इनमें, कांग्रेस के दोनों विधायक आराधना मिश्रा मोना और वीरेन्द्र चौधरी के नामों को लेकर चर्चा चल रही है. इनके साथ ही पार्टी के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और मोदी के वाराणासी में टक्कर देने वाले अजय राय भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश अध्यक्ष के लिए दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है भाजपा, रेस में इन नेताओं के नाम
भंवर जितेन्द्र सिंह कर रहे हार की समीक्षा
सूत्रों की मानें तो पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को पार्टी आला कमान ने विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करने के लिए भेजा है. वह इस समय पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक से मिल रहे हैं. विधानसभा चुनाव में खराब नतीजों की समीधा के साथ ही वह सभी संभावनाओं पर भी मंथन कर रहे हैं.