उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में किन नेताओं से मिला था जय वाजपेयी और क्या थी मंशा - एसएसपी कानपुर नगर

गैंगस्टर विकास दुबे का करीबी जय वाजपेयी इस समय कानपुर देहात की जेल में बंद है. सवाल अभी भी बरकरार है कि राजधानी लखनऊ में जय वाजपेयी किन-किन नेताओं और अधिकारियों से मिला था और उसकी क्या मंशा थी.

which leaders met jai vajpayee in lucknow
जय वाजपेयी.

By

Published : Jul 22, 2020, 11:06 PM IST

लखनऊ: गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी खजांची जय वाजपेयी की पुलिस अधिकारियों व नेताओं की करीबी और घटना के ठीक पहले जय वाजपेयी का लखनऊ आना कई सवाल खड़े कर रहा है. जय वाजपेयी से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि जय वाजपेयी 1 और 2 जुलाई को राजधानी लखनऊ आया था और लखनऊ आने के बाद वह कई पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं से मिला था.

सोशल एक्टिविस्ट ने की जांच की मांग.

जय वाजपेयी को लेकर यह चर्चाएं भी तेज हैं कि कानपुर के बिकरू कांड और विकास दुबे के एनकाउंटर की साजिश जय ने ही रची थी. विकास पर कार्रवाई के लिए जय ने किसी नेता से कानपुर एसएसपी को फोन कराया था, जिसके बाद पुलिस विकास दुबे के यहां दबिश देने गई. इन चर्चाओं के बीच सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने जय वाजपेयी के फोन लोकेशन और एसएसपी कानपुर के फोन कॉल की जांच की मांग की है.

जय वाजपेयी को लेकर चर्चाएं हैं कि उसने विकास दुबे पर कार्रवाई के लिए लखनऊ के किसी प्रभावी शख्स से कानपुर एसएसपी को फोन कराया था, जिसके बाद पुलिस विकास दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने पहुंची थी. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने बताया कि जय वाजपेयी 1 और 2 जुलाई को लखनऊ आया था. लखनऊ में उसने कई नेताओं व अनंत देव सहित कई पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी. नेता और अधिकारियों से मिलकर जय ने उन्हें राहुल तिवारी की घटना के बारे में बताकर विकास के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था.

नूतन ठाकुर ने बताया कि 2 जुलाई की रात 8.30 बजे एक प्रभावी अफसर द्वारा एसएसपी कानपुर नगर को फोन कर विकास दुबे पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे, जिस पर एसएसपी ने सीओ देवेन्द्र मिश्रा और अन्य को विकास पर कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद रात 11:52 बजे राहुल तिवारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें:कौन हैं गैंगस्टर विकास के सगे नेता, जिन्हें जय वाजपेयी भी जानता है...

एफआइआर दर्ज करने के 26 मिनट बाद पुलिस फोर्स 2-3 जुलाई की रात विकास दुबे पर कार्रवाई के लिए निकली. बिकरू गांव पहुंचने पर गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details