लखनऊ : मुख्यमंत्री फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस की भी समय पर मरम्मत नहीं हो रही है. वेंटीलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) की जांच में पहिए सही नहीं मिले. उनके टायर भी खराब थे. ऐसे में सीएम कार्यालय ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी की है. फ्लीट की एम्बुलेंस खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री के सुरक्षा बेड़े में शामिल एएलएस एंबुलेंस की जांच की गई. परिवहन विभाग की टीम ने जांच के दौरान अपनी रिपोर्ट में एंबुलेंस के पहिए मानक के अनुरूप न होने की बात कही. ऐसे में सीएम की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है. अफसरों का कहना है दोनों एएलएस एंबुलेंस के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम की सुरक्षा में कुल दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगी हैं.
सीएम फ्लीट में अस्पतालों व अन्य सेवाओं की एम्बुलेंस तैनात की जाती हैं. इन सभी को एम्बुलेंस दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर समेत अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वास्थ्य महानिदेशक, अपर निदेशक विद्युत, सीएमओ समेत सभी को पत्र भेजकर तत्काल दोनों एंबुलेंस के सभी टायर बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने दोनों गाड़ियों के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए हैं.