लखनऊ: प्रदेश में आगामी एक अप्रैल से एमएसपी पर गेहूं की खरीद होना प्रस्तावित है. सीएम योगी ने शुक्रवार को गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए समय से सारी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. गेहूं खरीद के लिए प्रदेश में छह हजार केंद्र खोले जाने हैं.
बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की क्रय केंदों और भंडारण गोदामों को रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेंटर, लखनऊ के माध्यम से जियो टैग किया जाएगा. केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 1,975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू किया जाना प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है. 2017 से निरन्तर किसानों को व्यापक स्तर पर मूल्य समर्थन योजना का लाभ दिलाया जा रहा है. वर्तमान में एमएसपी के तहत प्रदेश में तेजी से धान खरीद की जा रही है. उन्होंने मूल्य समर्थन योजना के तहत वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद के लिए सभी प्रबन्ध समय से करने के निर्देश दिए हैं.
जिलों में प्रभारी बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिलों में गेहूं खरीद के सम्बन्ध में सारी तैयारी समय से करें. मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद के लिए प्रभारी अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए हैं. गेहूं क्रय केन्द्रों का चयन कर लिया जाए. चयनित केंद्रों का विवरण राज्य मुख्यालय पर उपलब्ध कराया जाए. मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद के लिए छह हजार क्रय केन्द्रों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्र के लिए पथ प्रदर्शक चिन्ह अवश्य लगाये जाएं. गेहूं क्रय केन्द्र की स्थापना के स्थानों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
किसानों को मिलेगा ऑनलाइन टोकन
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद में ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की जाए. प्रत्येक गेहूं क्रय केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन और डबल जाली का छलना अवश्य रखा जाए. गेहूं के सुरक्षित भंडारण के लिए भी समय से व्यवस्थाएं की जाएं. वर्षा से गेहूं प्रभावित न हो इसलिए गेहूं क्रय केंद्रों पर शेड का प्रबन्ध भी किया जाए.
सभी केंद्रों को जियो टैग किया जाएगा
बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की क्रय केंदों और भंडारण गोदामों को रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेंटर, लखनऊ के माध्यम से जियो टैग किया जाएगा. केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 1,975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू किया जाना प्रस्तावित है.