लखनऊ:किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड में पांच गेहूं क्रय केंद्र बनाए हैं. लेकिन कोरोना के खौफ और बेमौसम हुई बारिश से फसलों को हुए नकुसान के कारण इस बार इन केंद्रों पर अभी तक बहुत ही कम किसान अपना गेहूं लेकर पहुंचाये हैं. ऐसे में अगर गेहूं खरीदारी इसी गति से होती रही तो निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच पाना मुश्किल दिख रहा है.
अमानीगंज पीसीएफ गोदाम पर पसरा सन्नाटा
राजधानी लखनऊ स्थित मलिहाबाद के अमानीगंज में पीसीएफ गोदाम पर गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है. वहीं जिस दिन से गेहूं की खरीदारी शुरू हुई है तब से अभी तक लगभग 600 क्विंटलगेहूं की खरीदारी पीसीएफ गोदाम पर की गई है. बता दें कि बीच में मौसम खराब होने के कारण खेतों की मड़ाई बाधित रही. वहीं अब धीरे-धीरे किसान क्रय केंद्र पर पहुंच रहे हैं. साथ ही आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकतर किसानों का गेहूं को लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786