लखनऊ: कोरोना संकट की इस घड़ी में किसानों को सहूलियत देने के लिए सरकार लॉकडाउन के दरम्यान ही 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने जा रही है. किसानों को समस्या न हो और उनकी फसल बर्बाद न होने पाए और उनकी फसल का उचित दाम मिल सके इसके लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले दो ब्लॉक में 16 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जहां किसान जाकर अपने गेहूं की फसल को बेचकर उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज की उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील के अंतर्गत गोसाईगंज व मोहनलालगंज ब्लॉक आते हैं. इनमें करीब 16 केंद्र बनाए गए हैं.
लखनऊ के मोहनलालगंज में बने 16 गेहूं क्रय केंद्र, 15 अप्रैल से शुरू होगी खरीद - कोरोना संकट
कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू हो रही है. इसके लिए राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के दो ब्लॉक में 16 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं.
15 अप्रैल से शुरू होगी खरीद
साथ ही साथ लगातार प्रशासन द्वारा क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं कोरोना महामारी के संकट में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करवाने के भी क्रय केंद्र संचालकों को सख्त आदेश दिए गए हैं.