उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैकफुट पर व्हाट्सऐप : नई प्राइवेसी पॉलिसी अब 8 फरवरी नहीं, 15 मई से होगी लागू - व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इन दिनों बहस छिड़ी हुई है. लोगों को डर है कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करते ही उनकी निजता खत्म हो जाएगी. नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ विरोध की आवाज भी तेज होने लगी. इस बीच व्हाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करने की तारीख को मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Jan 16, 2021, 10:21 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया की दुनिया में व्हाट्सऐप जरुरत बन गया है. लेकिन, व्हाट्सऐप ने साल की शुरूआत के साथ ही नई निजता शर्तों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन्स नहीं हैं. यानि कि अगर आप व्हाट्सऐप की शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर आपके पास अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के अलावा दूसरा चारा नहीं होगा. पहले तो व्हाट्सऐप ने अपनी नई शर्तों को मानने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का वक्त दिया था लेकिन भारत में इसके भारी विरोध को देखते हुए अब इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया गया.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जिक्र करते हुए लिखा कि नई प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तों को पढ़ने और उसे स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले. ऐसे में हम इसकी तारीख आगे बढ़ा रहे हैं. यानि अब 8 फरवरी तक इसे स्वीकार करने या फिर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने की जरुरत नहीं है. फिलहाल यह तारीख आगे बढ़ चुकी है.

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद

सवाल है कि आखिर व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर विवाद क्यों हुआ ? 4 जनवरी 2021 को व्हाट्सऐप पर प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट दिखने लगा. इसे स्वीकार करने के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं था. पहले तय तारीख के मुताबिक 8 फरवरी तक स्वीकार नहीं करने पर आपका व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाता. अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया है.

नई प्राइवेसी पॉलिसी से क्या है खतरा

नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक व्हाट्सऐप की सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान आप जो भी कंटेंट इस्तेमाल करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी, किसी भी रुप में इस्तेमाल कर सकती है. इस पॉलिसी को स्वीकार कर लेने के बाद कंपनी अपने उपभोक्ता का डेटा एक्सेस कर सकती है. व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक वह आपके डेटा को अपनी पैरेंट कंपनी, इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ साझा कर सकती है.

व्यावसायिक इस्तेमाल का खतरा

व्हाट्सऐप ने हाल ही में पेमेंट सर्विस भी शुरू किया है. अगर आप व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारियां भी इकट्ठा कर सकता है. इन डेटा का इस्तेमाल वह अपने व्यावसायिक उपयोग के लिए कर सकता है. वह आपके लेनदेन और शॉपिंग के पैटर्न को देखकर आपकी हैसियत का अंदाजा लगा सकता है और फिर उसी के मुताबिक कलेक्ट किए गए डेटा का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर किया जा सकता है.

दिल्ली हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर इसका विरोध भी शुरू हो गया. 14 जनवरी 2021 को व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. याचिका में कहा गया कि व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से लोगों की निजता के अधिकार का उल्लंघन हो रहा है.

लोगों का बढ़ रहा विरोध

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के विरोध में लोग इसे डिलीट करने लगे और यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स जैसे Telegram और Signal प्लेटफॉर्म पर मूव करने लगे. लोगों के विरोध के बीच व्हाट्सऐप ने 16 जनवरी को कहा कि अब नई पॉलिसी को 8 फरवरी की जगह मई में लॉन्च किया जाएगा.

मई तक के लिए बढ़ाई समय सीमा

फिलहाल 8 फरवरी तक व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी जबरन स्वीकार करने या अकाउंट डिलीट करने की बाध्यता थम गई है. अब यह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लेकिन, सवाल लोगों की निजता और देश की सुरक्षा का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तेजी से बढ़ते जाल के बीच लोगों के निजता के अधिकार की रक्षा के लिए सरकार को कड़े कानून बनाने होंगे. यह सुनिश्चित करना होगा कि सोशल मीडिया की भीड़ वाले बाजार में लोगों की निजता की कीमतें तय नहीं होती रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details