हैदराबाद : सोशल मीडिया की दुनिया में व्हाट्सऐप जरुरत बन गया है. लेकिन, व्हाट्सऐप ने साल की शुरूआत के साथ ही नई निजता शर्तों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन्स नहीं हैं. यानि कि अगर आप व्हाट्सऐप की शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं तो फिर आपके पास अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के अलावा दूसरा चारा नहीं होगा. पहले तो व्हाट्सऐप ने अपनी नई शर्तों को मानने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का वक्त दिया था लेकिन भारत में इसके भारी विरोध को देखते हुए अब इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया गया.
कंपनी ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जिक्र करते हुए लिखा कि नई प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तों को पढ़ने और उसे स्वीकार करने के लिए आपको पूरा समय मिले. ऐसे में हम इसकी तारीख आगे बढ़ा रहे हैं. यानि अब 8 फरवरी तक इसे स्वीकार करने या फिर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करने की जरुरत नहीं है. फिलहाल यह तारीख आगे बढ़ चुकी है.
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर विवाद
सवाल है कि आखिर व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर विवाद क्यों हुआ ? 4 जनवरी 2021 को व्हाट्सऐप पर प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर अपडेट दिखने लगा. इसे स्वीकार करने के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं था. पहले तय तारीख के मुताबिक 8 फरवरी तक स्वीकार नहीं करने पर आपका व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाता. अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर मई तक कर दिया है.
नई प्राइवेसी पॉलिसी से क्या है खतरा
नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक व्हाट्सऐप की सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान आप जो भी कंटेंट इस्तेमाल करते हैं, कंपनी उन्हें कहीं भी, किसी भी रुप में इस्तेमाल कर सकती है. इस पॉलिसी को स्वीकार कर लेने के बाद कंपनी अपने उपभोक्ता का डेटा एक्सेस कर सकती है. व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक वह आपके डेटा को अपनी पैरेंट कंपनी, इंस्टाग्राम और फेसबुक के साथ साझा कर सकती है.
व्यावसायिक इस्तेमाल का खतरा