उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए AKTU ने शुरू किया व्हाट्सएप चैट बाट - abdul kalam technical university

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एकेटीयू की ओर से व्हाट्सएप चैट बाट लांच किया गया है. इसके जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से संबंधित तमाम जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी.

एकेटीयू
एकेटीयू

By

Published : Aug 23, 2020, 1:50 PM IST

लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी ने यूपीएसईई के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप चैट बाट लांच किया है, जिसका नंबर 0522 2336 810 है. उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रविवार को एकेटीयू ने व्हाट्सएप चैट बाटलांच किया है.

एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने व्हाट्सएप चैट बाट लांच करते हुए बताया कि व्हाट्सएप चैट बाट द्वारा यूपीएसईई 2020 के प्रवेश परीक्षा में संबंधित प्रश्नों की जानकारी के लिए उत्तर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से real-time उपलब्ध कराया जाएगा. यदि कोई अभ्यर्थी अपने यूपीएसईई2020 के रजिस्टर्ड मोबाइल से व्हाट्सएप चैट बाट प्रश्न करेगा तो व्हाट्सएप चैट बाट द्वारा संबंधित जानकारी क्षण मात्र में उपलब्ध करा दी जाएगी. बाट के माध्यम से अभ्यर्थी किसी भी समय परीक्षा एप्लीकेशन नंबर परीक्षा परिणाम एवं काउंसलिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि अभ्यर्थी अपने किसी अन्य मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप चैट बाट द्वारा प्रश्न करेगा तो उसे जेनेरिक जानकारी जैसे परीक्षा तिथि और काउंसलिंग आदि उपलब्ध हो सकेगी.

कई वर्षों से यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हजारों की संख्या में प्रश्न किए जाते थे, जिसका उत्तर हेल्पलाइन से भी तत्काल प्रभाव से देना कठिन कारगर साबित होता था. वहीं अब व्हाट्सएप चैट बांट के शुभारंभ से सभी प्रश्नों के उत्तर देना तत्काल प्रभाव से दिए जाने से संभव हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details