लखनऊ : सोमवार को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त अलग-अलग उपाय करते हैं. माना जाता है कि महादेव ऐसे भगवान हैं, जो भक्तों से जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. सोमवार को कुछ कार्य करने वर्जित होते हैं. उन्हें करने पर जीवन में कष्ट आ सकते हैं. वहीं, सोमवार को कुछ कार्य बेहद शुभ माने जाते हैं. जानिए सोमवार को कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से नहीं
सोमवार की प्रकृति सम है. सोमवार का दिन शिवजी और चंद्रदेव का दिन है. सोमवार के दिन उन लोगों को उपवास रखना चाहिए जिनका स्वभाव ज्यादा उग्र है. इससे उनकी उग्रता में कमी होगी. विद्वान ऐसा भी मानते हैं कि जो लोग गृह निर्माण के कार्य को शुरू करना चाहते हैं, उन्हें इसकी शुरुआत सोमवार को ही करनी चाहिए। इसे शुभ माना जाता है. इसके अलावा, कहीं निवेश करने के लिए भी सोमवार का दिन अति शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोना, चांदी या फिर शेयर बाजार में भी पैसा लगा सकते हैं.
ये कार्य करें :
1. सिर पर भस्म का तिलक लगाएं.
2. सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है.
3. यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें.
4. दक्षिण, पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं.
5. इस दिन गृह निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं.
6. शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वॉइन करने के लिए शुभ दिन.