उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक रहेगी सप्ताहिक बंदी

यूपी में पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक 55 घंटे की तालाबंदी लागू की गई थी. इसका सकारात्मक परिणाम देखते हुए योगी सरकार ने इस तालाबंदी को अगले आदेश तक स्थायी रूप से लागू किए जाने का निर्णय लिया है.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

By

Published : Jul 14, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 6:13 PM IST

लखनऊ: यूपी सरकार ने पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक 55 घंटे की तालाबंदी लागू की थी. इसका सकारात्मक परिणाम देखते हुए योगी सरकार ने इस तालाबंदी को अगले आदेश तक स्थायी रूप से लागू किए जाने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों और पुलिस अधिकारियों को आदेश निर्गत कर दिया गया है.

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पिछले शनिवार और रविवार को कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे. उसी क्रम में अब इसे स्थायी व्यवस्था के रूप में अपनाया लिया गया है. इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से आज आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. अगले आदेश तक यह व्यवस्था प्रदेश में लागू रहेगी. हर शनिवार और रविवार को जरूरी सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लागू रहेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह पांच बजे तक बंदी रहेगी. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजार इस दौरान बंद रहेंगे. गल्ला मंडी और व्यसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. शेष दिवसों पर सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक जिले में बाजार और मंडियां सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी. जिन जिलों में साप्ताहिक बाजार बंद हो रहे हैं, उन्हें खोला जाएगा. जिन जिलों में साप्ताहिक बाजार शनिवार और रविवार को हैं, वह सभी साप्ताहिक बाजार दूसरे दिनों में शिफ्ट कर दिया जाएंगे. बाजारों के पांच दिन खुलने की पूरी व्यवस्था रहेगी.

सब्जी और फल की मंडियों पर कोई प्रभाव नहीं

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धार्मिक स्थल खुलते रहेंगे. सब्जी और फल की मंडियों पर कोई भी प्रभाव नहीं होगा. उन्हें प्रतिबंधित नहीं किया गया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उद्योग विभाग, आईटी, आईटीएस विभाग पर भी कहीं कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. औद्योगिक कारखाने चलते रहेंगे. आईटी क्षेत्र की सारी यूनिटें चलती रहेंगी. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी. रेलवे का पूरा मूमेंट चलता रहेगा. परिवहन निगम की बसें शनिवार और रविवार को भी चलेंगी. पहले रोडवेज की बसों को शनिवार और रविवार को चलने का आदेश नहीं था.

मालवाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. राष्ट्रीय और राजमार्गों पर आवागमन जारी रहेगा. वृहद निर्माण कार्य जारी रहेगा. प्राइवेट निर्माण कार्य भी यदि बड़े हैं तो उन प्रोजेक्ट को भी नहीं रोका जाएगा. सूचना विभाग इस दौरान जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम चलाएगा. प्रयास यह है कि जो प्रतिबंध शनिवार और रविवार को लागू किए गए हैं, उसमें कहीं भी कोई रुकावट न आने पाए. पहले यह कोशिश की जाए कि लोग स्वयं ही उसका पालन करें. यदि आवश्यकता होगी तो इसमें कार्रवाई भी की जाएगी. अब तक 62889 वाहन सीज कर दिए गए हैं. 43 करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में वाहनों से वसूल किए गए हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13760
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि टिड्डी दलों को मारने के लिए केंद्रीय टीम लगी है. प्रदेश की कृषि विभाग की टीम लगी है, ताकि किसानों को कोई समस्या न होने पाए. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 760 है. पिछले 24 घंटे में 1656 नए मामले आए हैं. अब तक 24 हजार 981 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना से 983 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 11 लाख 57 हजार 273 सैंपल की जांच हुई है. कुल टेस्टिंग में यूपी दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. बीते सोमवार को प्रदेश में 16 हजार 55 पूल टेस्टिंग की गई. पांच-पांच के 2447 और 10-10 के 382 पूल लगाए गए हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details