लखनऊ:राजधानी के कैसरबाग इलाके में रहने वाले मोहम्मद हसन की शादी अप्रैल महीने में शहर के चरन होटल से बड़े ही धूम-धाम से होनी थी. विदेश से पहले ही मेहमान घर आ गए थे. मोहम्मद हसन की बहन स्वीडन से लखनऊ भाई की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी.
मार्च महीने में कोरोना के कहर को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू हो गया. लॉकडाउन की वजह से शादी के सभी कार्यक्रम रद्द करने पड़े. मोहम्मद हसन ने 4 लोगों की मौजूदगी में निकाह अदा किया. इसमें उनकी बहन समेत तमाम घरवाले भी शामिल नहीं हो सकें.