लखनऊः राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़े पदों के लिए 28 तारीख से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. वहीं इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई जाएगी. माध्यमिक के राजकीय विद्यालयों में काफी समय से खाली पद हैं और इन पदों को भरने के लिए प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं आज अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट को एनआईसी के मदद से तैयार किया गया है. वहीं इसमें 28 सितंबर से आवेदन शुरू हो सकेगा और पूरी चयन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी. यह पहली बार ऑनलाइन की चयन प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
लखनऊः राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बनाई गई वेबसाइट - शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वेबसाइट
यूपी की राजधानी लखनऊ में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़े पदों के लिए 28 तारीख से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. वहीं इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई जाएगी. वहीं अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट को एनआईसी की मदद से तैयार किया गया है. वहीं इसमें 28 सितंबर से आवेदन शुरू हो सकेगा और पूरी चयन प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी.
इस पर माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े पदों की पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने गुरुवार को ही घोषणा कर दी थी. वहीं इस पूरी चयन प्रक्रिया के लिए बनाई गई वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया और उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से 28 सितंबर से अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और पूरी चयन प्रक्रिया को 16 अक्टूबर तक पूरी कर लिया जाएगा. यह पूरी चयन प्रक्रिया से अभ्यर्थियों के चयन में काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं अभ्यर्थी भी इससे काफी उत्साहित हैं. क्योंकि बेरोजगारी का दंश झेल रहे बड़ी संख्या में युवकों ने 17 सितंबर को जगह-जगह प्रदर्शन किया था. जिसके बाद सरकार ने बेरोजगार युवकों के दर्द को समझा और रोजगार के दरवाजे भी अब खोलना शुरू कर दिए हैं.