उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विवि के सांख्यिकी विभाग में वेबिनार का हुआ आयोजन

राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय सांख्यिकी विभाग द्वारा एक वेबीनार आयोजित किया गया. वेबिनार में 1370 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

लखनऊ विवि.
लखनऊ विवि.

By

Published : Aug 14, 2020, 12:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय सांख्यिकी विभाग द्वारा एक वेबीनार आयोजित किया गया, जिसमें स्टार्ट क्रॉप सॉफ्टवेयर द्वारा आंकड़ों के विश्लेषण संबंधी व्याख्यान किया गया.

वेबिनार की मदद से शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जोकि बिल्कुल भी गलत नहीं है. यह इस बात से काफी अच्छी तरह स्पष्ट हो जाता है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपने कोर्सेज को आसान और किफायती बनाने के साथ-साथ व्यापक रूप से अपने कोर्सेज अधिक से अधिक छात्रों को उपलब्ध करवाने के विकल्प तलाश रहे हैं.

आयेाजित वेबिनार में शिक्षक शोधार्थियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कार्पोरेट संस्थाओं के विश् अधिकारियों सहित 1370 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष व वेबीनार संयोजक प्रो. राजीव पांडेय ने आंकड़ों के विश्लेषण की जानकारी दी, जबकि मुख्य वक्ता स्ट्रेट क्रॉप बेंगलुरु की सांख्यिकी विद शुभादीप डे ने प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न विधियों को बताया. कार्यक्रम का संचालन संघ की विभाग की छात्र छात्रा कुमारी मेघना पेशवानी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details